श्रीगंगानगर. जिले के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. सांसद निहालचंद के प्रयासों से सादुलपुर-जयपुर ट्रेन को श्रीगंगानगर तक बढ़ा दिया गया है और 11 मई से इस ट्रेन का फायदा श्रीगंगानगर जिले के लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा.
जैडआरयूसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद निहालचंद इस ट्रेन के लिए पिछले कई समय से प्रयासरत थे और रेलवे बोर्ड ने आखिरकार इस ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दे दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन संचालित हो रही है, लेकिन विस्तार के बाद यह ट्रेन सातों दिन संचालित होगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 6:10 बजे सादुलपुर से रवाना हाेकर 11:25 बजे जयपुर पहुंचती और वापसी में दाेपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से चलकर शाम 6:40 बजे सादुलपुर पहुंचती है. अब इस ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जाएगा. विस्तार के बाद यह ट्रेन श्रीगंगानगर मध्यरात्रि 12 बज कर 35 मिनिट पर पहुंचेगी और श्रीगंगानगर से रात्रि 11 बज कर 45 मिनिट पर रवाना हो कर सुबह 11 बज कर 50 मिनिट पर जयपुर पहुंचेगी.