राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलशहर: भाजपा में बगावत के सुर, टिकट नहीं मिलने से नाराज दिग्गज कार्यकर्ता लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव - sri ganganagar

भाजपा के तीन दिग्गज कार्यकर्ताओं को नगरपालिका चुनाव में टिकट नहीं मिलने से पार्टी में बगावत के सुर देखने को मिल रहे है. पार्टी के अपने ही कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के अमन मक्कड़, मनीष शर्मा और विकास बजाज की टिकट इस बार कट गई.

भाजपा कार्यकर्ता लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, sri ganganagar, rajasthan election news
भाजपा पार्टी में बगावत के सुर.

By

Published : Nov 29, 2020, 1:19 PM IST

सादुलशहर (श्री गंगानगर). भाजपा के तीन दिग्गज कार्यकर्ताओं को नगरपालिका चुनाव में टिकट नहीं मिलने से पार्टी में बगावत के सुर देखने को मिल रहे है. पार्टी के अपने ही कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के अमन मक्कड़, मनीष शर्मा और विकास बजाज की टिकट इस बार कट गई.

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय रूप में फार्म भरा.

टिकट कटने पर तीनों कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय रूप में फार्म भरा और चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. अमन मक्कड़ और मनीष शर्मा निवर्तमान पार्षद है, जबकि विकास बजाज पूर्व पार्षद है. इस दौरान तीनों ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सही फीडबैक नहीं मिला. जबकि सर्वे के अंदर उनका नाम गया था. उन्होंने कहा की वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. ऐसे में उन्हें टिकट नहीं मिलना निंदनीय है. टिकट नही मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब वे जनता और समर्थको के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जोधपुर दौरे पर आए मंत्री धारीवाल में दिखा कोरोना का खौफ, पार्षदों से नहीं लिया ज्ञापन...वर्चुअली देने के लिए कहा

बगावत के बीच पार्टी का बोर्ड बनाने पर भी बहस शुरू हो गई है. चुनाव प्रभारी गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एक-एक नाम पर मंथन करके अंतिम सूची तैयार की है. पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया है. जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय रूप में फार्म भरे हैं, उन्हें मना लिया जाएगा और नाम वापसी के पहले फार्म उठवा दिया जाएगा. वहीं, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप खीचड़ ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने सोच समझ कर टिकट वितरण किया है. जिससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.कार्यकर्ताओं के कहने से ही सभी वार्डो में टिकटे दी गई है. यदि कोई व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण पार्टी से हटकर चुनाव लड़ता है तो वो उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details