श्रीगंगानगर.जिले में कर्ज से दबे किसान की आत्महत्या कर ली. जिले के ठाकरी गांव के किसान सोहनलाल ने कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने के मामले ने सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया है. सुसाइड नोट आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनाव से पहले बैंक लोन माफ करने के अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं.
कर्ज से तंग आकर सुसाइड करने और राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पहले कर्ज माफी का वायदा पूरा नहीं होने से दुखी किसान सोहनलाल द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने की घटना के बाद जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुये किसान की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है. वहीं सरकार का बचाव करने उतरे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान की आत्महत्या पर दुख तो जताया, लेकिन किसान द्वारा कर्ज के कारण आत्महत्या करने से इनकार किया है.