राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः 3 घंटे की बारिश ने खोली नगर परिषद के दावों की पोल - श्रीगंगानगर नगर परिषद

श्रीगंगानगर के जिला मुख्यालय क्षेत्र में 3 घंटे की बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव हो गया. जिससे नगर परिषद की ओर से किए गए दावे खोखले साबित हो गए. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. जिसके बाद नगर परिषद ने मोटर चलाकर पानी बाहर निकाला.

श्रीगंगानगर में बारिश,  rain in sriganaganagar
3 घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर हुआ जलजमाव

By

Published : Jul 13, 2020, 10:26 AM IST

श्रीगंगानगर. क्षेत्र में रविवार को मानसून की पहली बारिश ने सभी खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी. जिला मुख्यालय पर 3 घंटे बारिश होने के बाद शहर जलमग्न हो गया. लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपए खर्च कर शहर के नालों की सफाई होने के दावे भी खोखले साबित हुए है. बरसात के दौरान पानी की निकासी व्यवस्था बेहतर करने और शहर में जलभराव नहीं होने का नगर परिषद का दावा खोखला साबित हुआ.

3 घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर हुआ जलजमाव

मानसून की पहली बारिश से शहर में सड़कों पर लबालब पानी भर गया. 3 घंटे तक हुई बारिश के बाद नगर परिषद ने बारिश का पानी मोटर चलाकर निकलवाया. बारिश के बाद शहर में हर सड़क पर पानी भर गया. नगर परिषद और प्रशासन की टीम को उदाराम चौक क्षेत्र में पानी की निकासी अवरुद्ध होने से गुस्साए लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःCM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष

शहर में बारिश के बाद पुरानी आबादी टावर रोड, सब्जी मंडी एरिया, उदाराम चौक, राधेश्याम रोड, गोल बाजार एरिया, रवि चौक, ट्रैक्टर मार्केट सहित अन्य प्रमुख स्थानों और मोहल्लों की सड़कों पर पानी जमा हो गया. टावर रोड, ट्रक यूनियन पुलिया, पुरानी आबादी रोड पर पानी जमा हो गया. कई जगहों पर तो 4 फुट पानी भरा होने से ट्रैफिक भी लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, बरसात का पानी मल्टीपरपज स्कूल आरयूबी में भी भर गया.

पढ़ेंः'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी

नगर परिषद ने एक फायर ब्रिगेड और टैंकर से पानी निकलवाकर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया गया. इसके अलावा सुखाड़िया सर्किल और आसपास जमा पानी निकालने के लिए पंप लगाकर रामलीला मैदान में पानी डाल दिया गया. बारिश के बाद शहर की निचली आबादी में पानी रुका हुआ है, जिससे लोगों के घरों को भी नुकसान होने की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details