श्रीगंगानगर. टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजर रहे वाहन ने एक युवक की जान ले ली. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नजदीक गांव महियांवाली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है और टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बहुत से वाहन गांव महियांवाली से होकर गुजरते हैं. मंगलवार रात भी एक वाहन गांव से जा रहा था और उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक गांव महियांवाली का निवासी था. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाईवे 62 पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ये हैं मांगें : सड़क के बीच शव रखकर धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाए. ग्रामीणों का कहना है कि मात्र कुछ रुपये बचाने के चक्कर में गांव की संकरी गलियों से वाहन चालक अपने वाहन अत्याधिक स्पीड ले जाते हैं, जिसका परिणाम यह दुर्घटना हुई है. इसके साथ साथ मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान किया जाए.