श्रीगंगानगर. लॉकडाउन में हर व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुंचे इसके लिए सरकार ने जिम्मेदारी तय की है, लेकिन उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने वाली बीच की कड़ी राशन डिपो होल्डर अपनी भूमिकाएं इन दिनों ठीक से नहीं निभा रहे हैं. यही वजह है कि रसद अधिकारियों के पास ऐसे डिपो संचालकों की रोजाना शिकायतें आ रही हैं.
रसद विभाग को रोज मिल रही राशन डीलरों की शिकायत बता दें कि इन दिनों रसद विभाग के जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी के पास डिपो संचालकों के खिलाफ उपभोक्ता लगातार शिकायतें कर रहे हैं. डिपो संचालकों के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतें मिलना जारी हैं. फोन पर लगातार दुर्व्यवहार व गेहूं ना देने की शिकायतें आना अब आम बात हो गई है.
एक उपभोक्ता मनजीत कौर ने फोन करके जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी को बताया कि डिपो संचालक सोनू भाटिया उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. उसने कहा कि डिपो संचालक ने मेरे साथ भी गलत तरीके से बर्ताव किया.
पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
देश में आए संकट के इस दौर में डिपो संचालक सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन को भी वितरण करने में आनाकानी कर रहे हैं. रसद विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें हर रोज बड़ी संख्या में आ रही है. हालांकि अधिकारी इसके पीछे काम का दबाव भी बता रहे हैं, लेकिन लगातार मिल रही शिकायतें यह भी बताती है कि राशन वितरण करने वाले डिपो होल्डर्स लॉकडाउन में इन दिनों अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं.