राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गृह राज्य मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-चुनावों के समय आ जाती है ईडी और सीबीआई

उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने ईडी और सीबीआई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

Rajendra Singh Yadav targets BJP, says ED and CBI used at the time of elections
गृह राज्य मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-चुनावों के समय आ जाती है ईडी और सीबीआई

By

Published : Jun 6, 2023, 6:53 PM IST

श्रीगंगानगर.उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को श्रीगंगानगर के सादुलशहर विधानसभा के दौरे पर भाजपा पर ईडी और सीबीआई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं और भाजपा के पास ईडी और सीबीआई के अलावा कुछ नहीं है.

राजेंद्र सिंह यादव ने यहां एक सरकारी कॉलेज का शिलान्यास किया और एक पुलिस थाने के स्वागत कक्षा का लोकापर्ण भी किया. मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि धर्म के नाम पर सत्ता हासिल की जा सकती है, लेकिन धरातल पर काम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जो गैस सिलेंडर 400 रुपए का था, वह अब 1100 रुपए तक कैसे पहुंच गया? डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट कैसे आई?

पढ़ेंःअशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़

शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, ‘मुख्यमंत्री राजस्थान को एजुकेशन हब बनाने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि जयपुर, कोटा और सीकर जैसे क्षेत्र पूरी तरह एजुकेशन हब बन चुके हैं. दूसरे राज्यों के युवाओं को राजस्थान में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.’ मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आ गए हैं और भाजपा सरकार के पास ईडी और सीबीआई के सिवाय कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक मामले में एसओजी और एसीडी ने अच्छा कार्य किया है.

पढ़ेंःराजस्थान में ईडी की एंट्री पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता बोले-घबराए हुए हैं प्रदेश सरकार के मुखिया

कार्यक्रम की शुरुआत में सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सादुलशहर में बीकानेर सम्भाग की सबसे बड़ी सरकारी आईटीआई, 100 बैड का राजकीय उपजिला चिकित्सालय, डीटीओ दफ्तर, एडीजे कोर्ट, रोडवेज डिपो, लालगढ़, चूनावड़, हिन्दुमलकोट में सरकारी कॉलेज, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल, पूरी विधानसभा में 400 करोड़ रुपए से अधिक की सड़कों का जाल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल सहित क्षेत्रवासियों कई सौगातें मिली हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी के हित को ध्यान में रखकर फैसले कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details