श्रीगंगानगर. विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर अब शिक्षक अपना विरोध जताने के लिए अब स्कूल से सड़कों पर उतर आए हैं. इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर उनपर भार डाल रही है.
वहीं, पिछ्ले दिनों राज्य सरकार की ओर से बीएलओ से आधार सीडिंग करवाने के आदेश जारी करने के बाद शिक्षकों ने विरोध शुरू किया है. जहां बीएलओ की नियुक्ति निर्वाचन विभाग की ओर से निर्वाचन जारी करने के लिए की जाती है, जो कि रसद विभाग का कार्य विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों से करवाया जाना चाहिए.
जिसको शिक्षकों से करवाया जा रहा है. राइट टू एजुकेशन कानून के अनुसार शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नहीं करवाया जा सकता, जिसका सरकार की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है. जिस पर संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों से जुड़े आदेश वापस लेने की मांग की है.