श्रीगंगानगर.जिले में सिंचाई के पानी को लेकर एक बार फिर से किसानों आक्रोशित हैं. आक्रोशित किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
भारतीय किसान यूनियन के सुभाष सहगल ने बताया कि पंजाब की तरफ से गंगानगर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों की पकी पकाई फसलें खराब हो रही हैं. किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर भी पड़ाव लगा रखा है और हाइवे भी जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने राजस्थान सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया. इस आंदोलन को लेकर किसान दो धड़ों में बंटे हुए हैं. दूसरे धड़े ने 21 अगस्त को राजस्थान-पंजाब बॉर्डर जाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन एक धड़े ने पहले ही हाइवे जाम कर दिया.
पढ़ें:अपनी मांगों को लेकर अफीम काश्तकारों का धरना-प्रदर्शन, मध्य प्रदेश से भी पहुंचे सैकड़ों किसान