राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़े जाने से नाराज किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर किया जाम

श्रीगंगानगर के किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर को जाम कर दिया है. उनकी मांग है कि जब तक गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक वे आंदोलन बंद नहीं करेंगे.

Rajasthan Punjab border blocked by farmers, demands of full water in the Gangnahar
गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़े जाने से नाराज किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर किया जाम

By

Published : Aug 19, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:42 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में सिंचाई के पानी को लेकर एक बार फिर से किसानों आक्रोशित हैं. आक्रोशित किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

भारतीय किसान यूनियन के सुभाष सहगल ने बताया कि पंजाब की तरफ से गंगानगर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों की पकी पकाई फसलें खराब हो रही हैं. किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर भी पड़ाव लगा रखा है और हाइवे भी जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने राजस्थान सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया. इस आंदोलन को लेकर किसान दो धड़ों में बंटे हुए हैं. दूसरे धड़े ने 21 अगस्त को राजस्थान-पंजाब बॉर्डर जाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन एक धड़े ने पहले ही हाइवे जाम कर दिया.

पढ़ें:अपनी मांगों को लेकर अफीम काश्तकारों का धरना-प्रदर्शन, मध्य प्रदेश से भी पहुंचे सैकड़ों किसान

छोटे वाहन तो आसपास के गांवों के रास्तों से निकल गए, लेकिन बड़े वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं. जाम लगने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ वाहन चालक किसानों से तकरार करते भी नजर आये. किसानों का कहना है कि जब तक नहर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जायेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उधर सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात कर इस समस्या का हल निकालने का ट्वीट भी किया है.

पढ़ें:मेवाड़ के किसानों को साधने के लिए सीएम अशोक गहलोत करेंगे संवाद, ये है तैयारी

अनाज मंडियों में काम काज रहा बंद: किसान नेताओं के आह्वान पर शनिवार को जिले में गंगनहर इलाके की अनाज मंडिया बंद रहीं. किसान नेताओं ने कहा कि भारी मात्रा में पानी पकिस्तान जा रहा है और जिला पानी के आभाव में बर्बाद हो रहा है. जब तक सरकार इस ओर ध्यान देकर समाधान नहीं करेगी, तब आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details