श्रीगंगानगर.कोटा में तैनात राजस्थान पुलिस के एक जवान विष्णु बिश्नोई की मौत हो गई. जिसका सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया. सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि विष्णु बिश्नोई कोटा सिटी पुलिस लाइन में तैनात था और ड्यूटी के दौरान बीते एक मार्च को जख्मी अवस्था में चंबल पुलिया के पास मिला था. उसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ विष्णु बिश्नोई का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर विधायक जगदीश जांगिड़ और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, विधायक जगदीश जांगिड़ ने जवान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. वे राज्य सरकार से दरख्वास्त करेंगे कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए.