राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन और नकदी समेत 4 गिरफ़्तार

राजस्थान पुलिस को गुरूवार रात को नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता मिली है. बता दें कि बुधवार रात को बीएसएफ ने पाक सीमा की तरफ से आ रही ड्रोन पर फायरिंग की थी और अगले दिन हेरोइन के दो पैकेट खेत से बरामद किए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Jun 16, 2023, 6:43 AM IST

श्रीगंगानगर . भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की मूवमेंट के बाद गुरूवार देर रात राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. श्रीगंगानगर में पुलिस को दो अलग अलग जगहों से चार किलो हेरोइन मिली है. इसके साथ साथ सोलह लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दो गाड़ियों सहित चार युवकों को भी पकड़ा है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.

अनूपगढ़ डीएसपी बनवारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन की मूवमेंट के बाद बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ा दी गई और स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एक खेत में पीले रंग की टेप लिपटे दो पैकेट एक साथ पड़े दिखे. इन पैकेट के ऊपर रिफ्लेक्टर टेप लगी हुई थी. इन पैकेट में एयरटाइट बैग में एक सफेद पॉलिथीन पारदर्शी थैली के अन्दर एक सफेद बैली दिखाई दी. इस दोनों पैकेट से एक एक किलो हेरोइन बरामद हुई.

डीएसपी ने कहा कि ये हेरोइन के पैकेट ड्रोन के माध्यम से ही भारतीय सीमा में फेंकी गयी होगी. ऐसे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उधर जैतसर इलाके में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकोे को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो गाड़िया और दो किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावे इनके पास से करीब सोलह लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग, हेरोइन तस्करी की कोशिश नाकाम

पुलिस ने इन आरोपियों का करीब 50 किलोमीटर तक पीछा कर धर दबोचा है. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की जगह-जगह बने नाकाबंदी को भी तोड़ा. पुलिस ने गाड़ी में सवार 4 लोगों को गिरफ्तार किया जो पंजाब के निवासी हैं. इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 मोबाइल भी बरामद किए है. फिलहाल चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों के कनेक्शन भारत और पाकिस्तान में किन किन से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details