श्रीगंगानगर.करणपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रचार के लिए श्रीगंगानगर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है और हम जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं. जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई तरह के हथकंडे अपनाए थे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस की गारंटियों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी पर विश्वास जताया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए जोशी ने कहा कि देश की जनता सपने नहीं, बल्कि हकीकत बुनती है. यही वजह है वो मोदी को चुनते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा करणपुर सीट को भी जीतेगी. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
मंत्रिमंडल गठन को लेकर कही ये बात :राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. मौजूदा आलम यह है कि अभी तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तक फाइनल नहीं कर पाई है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है और अब जल्द ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा.