श्रीगंगानगर.राजस्थान में नये कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. श्रीगंगानगर में कोरोना के नये स्ट्रेन के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज सादुलशहर कस्बे के रहने वाले हैं, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे थे. यूके स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को तीन लोग ब्रिटेन से भारत लौटे थे.
श्रीगंगानगर में कोरोना के नये स्ट्रेन के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं... श्रीगंगानगर पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल लेकर पुणे भेजा था. इस दौरान तीनों होम क्वारंटाइन में थे. सोमवार शाम को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें यूके स्ट्रेन पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है.
एक ही परिवार के हैं तीनों मरीज...
गौरतलब है कि गंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे. यूके से लौटे 23 लोगों में से 12 श्रीगंगानगर शहर के थे. सादुलशहर के एक परिवार के 3 लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे. ये तीनों 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नये स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे. सोमवार को तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. यूके स्ट्रेन मिलने वालो में पति-पत्नी और एक बच्चा है.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के बाद नया खतरा! सैकड़ों कौवों ने तोड़ा दम...इंसानों पर भी संकट
पहले से ज्यादा खतरनाक नया कोरोना...
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के जिस नये स्वरूप का पता चला है, वह अब नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और दक्षिण अफ्रीका में भी मिला है. यह 70% ज्यादा तेजी से फैल रहा है. वायरस स्वरूप बदलता है. यह वायरस कभी-कभी कई गुना खतरनाक हो जाते हैं. ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप को VUI-202012/01 नाम दिया गया है.