रायसिंहनगर. अपर लोक अभियोजक कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि मुकलावा थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा ने आरोपी रविंद्र उर्फ मोनू पुत्र गोपी राम मेघवाल निवासी 26 बीबी पदमपुर को मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव 14 एनपी करड़वाली क्षेत्र से 1960 नशीली गोलियां सहित 8 जून 2018 को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास कोई अनुज्ञा पत्र नहीं था.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21-22 में मामला दर्ज कर जांच समेजा थाना प्रभारी को सौंपी थी. जांच अधिकारी ने मामले में अनुसंधान कर आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया.