श्रीगंगानगर. ACB के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर जयपुर ब्यूरो व सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए रायसिंहनगर के एएसपी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके साथ एक दलाल और गनमैन को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी अमृत लाल जीनगर मौके से फरार होना चाहते थे लेकिन एसीबी के डीएसपी ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने पति-पत्नी के बीच चल रहे एक विवाद को सेटल करने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस की मांग की. जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर स्थित ACB मुख्यालय में कर दी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद घूसखोर एडिशनल एसपी को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जयपुर से डिप्टी एसपी मांगीलाल की टीम रायसिंहनगर पहुंची.
यह भी पढ़ें.ACB की बड़ी कार्रवाई, रायसिंहनगर एडिशनल एसपी 2 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप, गार्ड ने की फायरिंग!
एसीबी टीम को सपोर्ट करने के लिए सीकर ACB के डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर भी रायसिंहनगर पहुंचे. जैसे ही घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि ली, वैसे ही टीम ने दलाल और एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को दबोच लिया. रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को जब एसीबी टीम अपनी गाड़ी में बैठाने लगी, उसी दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने टीम पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग होते ही गाड़ी से उतरकर अपने घर में भागा घूसखोर एडिशनल एसपी
एडिशनल एसपी के गनमैन द्वारा फायरिंग करने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए घूसखोर अमृत जीनगर एसीबी की गाड़ी से उतरकर अपने घर के अंदर भाग गया. फायरिंग की सूचना ACB डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन को दी गई. जिस पर एडीजी दिनेश एमएन ने श्रीगंगानगर के आईजी और एसपी से बात कर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजने को कहा. जिसके बाद स्थानीय एसएचओ और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को एसीबी टीम ने घर के अंदर से पकड़कर एसीबी चौकी लेकर आई. इस पूरी कार्रवाई को डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया.