श्रीगंगानगर. पिछले 4 दिनों से तपिश और उमस के चलते भयंकर गर्मी से आमजन का जीना मुहाल हो गया था. दिन में तपिश और लू के थपेड़ों ने जीवन की रफ्तार रोक दी थी. तापमान 44 डिग्री के पार पहुंचने से कूलर और एसी भी काम करने बंद कर दिए थे. लेकिन शुक्रवार को बदले मौसम के बाद राहत की बूंदे पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया. शुक्रवार शाम को अचानक बदले मौसम के बाद आंधी-तूफान ने मौसम को बदल दिया. जिसके बाद झमाझम हुई बारिश से तापमान में गिरावट आ गई. पिछले 4 दिनों में तापमान अधिक रहने के चलते दिन में भयंकर तपिश होने से आमजन का जीना महाल हो गया था, वहीं दिन में सड़कें सूनसान नजर आने लगी थी.
शुक्रवार शाम को आए आंधी तूफान आने से कई जगह पर पेड़ टूटने की खबर आई तो, वहीं बारिश से शहर की गलियों में पानी भर गया. बदले मौसम के बाद गर्मी का असर कम हुआ, पानी निकासी नहीं होने से शहर की गलियों में जगह-जगह पानी भर गया. वहीं, बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़क रविंद्र पथ, गौशाला मार्ग के अलावा ब्लॉक एरिया में पानी भरने से वाहन चालक परेशान नजर आए.