श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना और अनूपगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह को बारिश हुई. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. अचानक बादलों से इलाका घिर गया और ठंडी हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. घड़साना शहरी क्षेत्र में जमकर बादल बरसे. बारिश के बीच हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं आसपास कुछ जगहों पर चने के आकार के ओले भी गिरे हैं.
पढ़ें:श्रीगंगानगरः बारिश से गिरी कमरे की छत, 3 घायल
किसानों की मानें तो सरसों की कटाई अंतिम चरण में है, वहीं चने की फसल तैयार है. बारानी चने की फसल के लिए इस बारिश को फायदेमंद माना गया है. अचानक हुई बारिश से खेतों में काम कर रहे किसानों के चहरो पर मायूसी छा गयी और किसान पक्की हुई फसल को खराब होने से निराश हो गए.