सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में लगातार पड़ी रही भीषण गर्मी के बाद रविवार को हल्की बूंदाबांदी और आंधी के कारण गर्मी से राहत मिली. तेज-आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. ग्रामीण क्षेत्र में आए तेज अंधड़ से कई पेड़ धराशायी हो गए.
पढ़ें- नौतपा में तप रहा राजस्थान, प्रदेश में कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
जानकारी के अनुसार सुबह से ही तेज गर्मी और लू चलने से आमजन का गर्मी में बुरा हाल था. दोपहर करीब 3 बजे के बाद काले बादलों की आवाजाही और तेज आंधी चलने से मौसम का मिजाज बदल गया. इसके बाद करीब 10 मिनट हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. आसपास के गांव बिरधवाल, पीपेरण, सोमासर, देईदासपुरा सहित अन्य गांवों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज अंधड़ से जनजीवन प्रभावित रहा.
सहायक सहायक कृषि अधिकारी मुकुंद भट्टी ने बताया कि टिब्बा क्षेत्र में आंधी के कारण नरमे और जायद मूंग को हल्का नुकसान हुआ है. बता दें, गांव हरदासवाली, हरिसिंहपुरा, मालेर, 6 डीडब्ल्यू, 4 बीएएम में आंधी और बारिश के साथ चने के आकार गिरे ओले गिरे.
वहीं, राजियासर क्षेत्र में दोपहर बाद आई आंधी और बारिश से ग्रामीणों को राहत मिली. जैतसर में भी दिनभर तेज धूप के बाद मौसम में बदलाव आया. शाम 4 बजे आसमान में पूर्व दिशा से मिट्टी का गुब्बार उठता दिखाई दिया. हल्की आंधी के कारण तापमान में गिरावट आ गई.