राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी, तापमान में आई गिरावट - sriganganagar news

राजस्थान में लगातार पड़ी रही भीषण गर्मी के बाद रविवार को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, चूरू में बारिश के बाद भी तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.

Rains in rajasthan,  Rajasthan weather update
राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी

By

Published : May 31, 2021, 2:41 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में लगातार पड़ी रही भीषण गर्मी के बाद रविवार को हल्की बूंदाबांदी और आंधी के कारण गर्मी से राहत मिली. तेज-आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. ग्रामीण क्षेत्र में आए तेज अंधड़ से कई पेड़ धराशायी हो गए.

पढ़ें- नौतपा में तप रहा राजस्थान, प्रदेश में कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

जानकारी के अनुसार सुबह से ही तेज गर्मी और लू चलने से आमजन का गर्मी में बुरा हाल था. दोपहर करीब 3 बजे के बाद काले बादलों की आवाजाही और तेज आंधी चलने से मौसम का मिजाज बदल गया. इसके बाद करीब 10 मिनट हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. आसपास के गांव बिरधवाल, पीपेरण, सोमासर, देईदासपुरा सहित अन्य गांवों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज अंधड़ से जनजीवन प्रभावित रहा.

सहायक सहायक कृषि अधिकारी मुकुंद भट्‌टी ने बताया कि टिब्बा क्षेत्र में आंधी के कारण नरमे और जायद मूंग को हल्का नुकसान हुआ है. बता दें, गांव हरदासवाली, हरिसिंहपुरा, मालेर, 6 डीडब्ल्यू, 4 बीएएम में आंधी और बारिश के साथ चने के आकार गिरे ओले गिरे.

वहीं, राजियासर क्षेत्र में दोपहर बाद आई आंधी और बारिश से ग्रामीणों को राहत मिली. जैतसर में भी दिनभर तेज धूप के बाद मौसम में बदलाव आया. शाम 4 बजे आसमान में पूर्व दिशा से मिट्टी का गुब्बार उठता दिखाई दिया. हल्की आंधी के कारण तापमान में गिरावट आ गई.

चूरू: बारिश भी नहीं कर पाई नौतपा की तपन को कम

चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी है. नौतपा के छठवें दिन भी यहां तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. बारिश भी नौतपा की तपन को कम नहीं कर पाई. दिनभर की तपन के बाद यहां देर शाम मौसम का मिजाज तो बदला, लेकिन हालात नहीं.

दिन की शुरुआत यहां चिलचिलाती धूप के साथ होती है तो दिनभर यहां झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का दौर भी रहता है. रविवार सुबह 8:30 बजे यहां तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. 11:30 बजे यहां का तापमान 40 पार पहुंचा और 42.4 डिग्री दर्ज किया गया और दोपहर 2:30 बजे 45 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के बाद भी यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया.

हनुमानगढ़ में बारिश, तूफान से गिरा सोलर प्लेट दीवार

तूफान से गिरा सोलर प्लेट दीवार

हनुमानगढ़ में रविवार को भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज ठंडी हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, बरसात के साथ अचानक आए तूफान से जंक्शन की सब्जी मंडी में सोलर प्लेट दीवार के साथ फल-सब्जी बेच रहे रेहड़ी वालों पर आ गिरी. घटना में तीन लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details