राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल विकास संघर्ष समिति का धरना, ट्रेनें चलाने सहित फुट ओवर ब्रिज की मांग - सूरतगढ़ न्यूज

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में रेल विकास संघर्ष समिति ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में धरना दिया. साथ ही स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया. वहीं स्टेशन अधीक्षक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया.

Railway employees strike, Suratgarh News
रेल विकास संघर्ष समिति ने दिया धरना

By

Published : Aug 31, 2020, 10:34 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).क्षेत्र में नवगठित रेल विकास संघर्ष समिति ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेल मंडल अधिकारियों के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

रेल विकास संघर्ष समिति ने दिया धरना

संघर्ष समिति के संयोजक और पंचायत समिति के पूर्व प्रधान साहबराम पूनिया के नेतृत्व में अध्यक्ष अमित कड़वासरा, कृष्ण गोदारा, पार्षद प्रियंका कल्याणा, रायबहादुर ताखर, विमल राजपूत व ललित शर्मा समेत अनेक जनों ने लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी रेल सेवा को बहाल करने और मुख्य बाजार से सूर्योदयनगरी को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में धरना शुरू कर दिया.

पढ़ें-जयपुर: स्कूल फीस वसूली के खिलाफ बंद का आह्वान, मिलाजुला रहा असर

इसके बाद स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा मौके पर पहुंचे और संघर्ष समिति से वार्ता की. समिति नेताओं ने अन्य मंडलों में चुनिंदा ट्रेने चलने का हवाला देते हुए इसके विपरीत बीकानेर मंडल में एक भी ट्रेन नहीं चलने पर आक्रोश जताया.

समिति की मांग थी कि हरिद्वार जैसी अतिआवश्यक रेल सेवा को कम से कम बहाल किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांगों की असुविधा को देखते हुए रेल फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कर उसे शुरू करने की मांग का स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. स्टेशन अधीक्षक ने उनकी मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना समाप्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details