श्रीगंगानगर. किसानों की फसल खरीद के लिए जिला प्रशासन ने धान मंडी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फसल खरीद शुरू करवाई है. इस पायलट प्रोजेक्ट का जिला स्तर पर विस्तार किया जाएगा. धानमंडी में फसल खरीद के दौरान अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग प्रक्रिया की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सुधार किया जा सके.
वहीं धान मंडी में हर रोज किसान करीब 70 ट्रॉलिया माल लेकर आ रहे हैं. अनाज मंडी श्रीगंगानगर के पायलट प्रोजेक्ट को केवीएसएस के माध्यम से आठ खरीद केंद्र और जीएसएस के माध्यम से 75 खरीद केंद्रों पर जींस की खरीद की जाएगी. मंडी प्रशासन और व्यापारियों ने किसानों से आग्रह किया है कि फसल विक्रय के लिए जल्दबाजी ना करें. अपनी बारी आने का इंतजार करें. किसानों ने फसल बेचने की जल्दबाजी दिखाई और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई तो उस खरीद केंद्र को बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव का श्रीगंगानगर कनेक्शन, प्रशासन सतर्क