राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फसल खरीद शुरू - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत धान मंडी में फसल की खरीद शुरू हो गई. वहीं इस खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मंडी प्रशासन ने साफ कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई तो खरीद केंद्र बंद कर दिया जाएगा.

Sriganganagar news  श्रीगंगानगर में पायलट प्रोजेक्ट
धान मंडी में फसल की खरीद शुरू

By

Published : Apr 13, 2020, 3:38 PM IST

श्रीगंगानगर. किसानों की फसल खरीद के लिए जिला प्रशासन ने धान मंडी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फसल खरीद शुरू करवाई है. इस पायलट प्रोजेक्ट का जिला स्तर पर विस्तार किया जाएगा. धानमंडी में फसल खरीद के दौरान अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग प्रक्रिया की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सुधार किया जा सके.

धान मंडी में फसल की खरीद शुरू

वहीं धान मंडी में हर रोज किसान करीब 70 ट्रॉलिया माल लेकर आ रहे हैं. अनाज मंडी श्रीगंगानगर के पायलट प्रोजेक्ट को केवीएसएस के माध्यम से आठ खरीद केंद्र और जीएसएस के माध्यम से 75 खरीद केंद्रों पर जींस की खरीद की जाएगी. मंडी प्रशासन और व्यापारियों ने किसानों से आग्रह किया है कि फसल विक्रय के लिए जल्दबाजी ना करें. अपनी बारी आने का इंतजार करें. किसानों ने फसल बेचने की जल्दबाजी दिखाई और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई तो उस खरीद केंद्र को बंद कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव का श्रीगंगानगर कनेक्शन, प्रशासन सतर्क

वहीं मंडी प्रशासन ने कहा कि सामान्य तौर पर लगभग 2 महीने तक खरीद व्यवस्था चलती है. किसान धैर्य के साथ अपनी फसल बेचेंगे तो अधिकतम 10 से 15 दिन और लग सकते हैं. राज्य सरकार ने सहकारी समितियों के माध्यम से फसल खरीद का निर्णय लिया है. क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से जिले में फसल खरीद की जाएगी. अनाज मंडी श्रीगंगानगर में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट की व्यवस्था नीचे के स्तर तक पहुंचाई जाएगी.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: कोरोना को लेकर सूरतगढ़ प्रशासन सख्त, बैरिकेट्स लगाकर प्रमुख मार्गों को किया सील

इसके लिए एसडीएम, मंडियों के सचिव, सहकारिता अधिकारियों, पशुपालन तथा कृषि अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों का दौरा करवा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाएगी. जिससे वे अपने क्षेत्र में खरीद व्यवस्था सुचारू बना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details