श्रीगंगानगर.पंजाब बॉर्डर से होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत श्रीगंगानगर जिले से लगते पंजाब सीमा से सटे साधुवाली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही एसडीएम उमेद सिंह रतनू को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने साधुवाली चेक पोस्ट पर नाका लगाकर शनिवार रात जांच की.
जांच के दौरान 100 बैग यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर कृषि विभाग को सुपुर्द किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों की ओर से विभिन्न अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है. कृषि अधिकारी मटोरिया ने बताया कि पंजाब की ओर खाद न जाए इसको लेकर साधुवाली के अलावा कोठा-पंजाब बॉर्ड-हाकमाबाद लिंक नहर पुल के रास्तों के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो राजस्व कार्मिकों व पुलिस के साथ कार्रवाई करेंगे.
वहीं, पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी करने के बाद हर वाहन पर नजर रखी जा रही है. पंजाब बॉर्डर के माध्यम से यूरिया-खाद की तस्करी भारी मात्रा में होती है. जिला कलेक्टर ने किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली थी और इसमें पंजाब बॉर्डर पर सख्ती करने के आदेश दिए थे. यह नाकाबंदी उच्च स्तर की रहेगी इसमें निजी वाहनों की भी जांच की जा सकती है. साथ ही निजी वाहनों पर आने-जाने वालों का भी रिकॉर्ड रखा जा सकता है.