श्रीगंगानगर.आने वाले त्यौहारों को देखते हुए अवैध शराब की तस्करी और अवैध देसी शराब के निर्माण संबंधित गतिविधियों में तेजी आई है. जिसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. श्रीगंगानगर जिले और पंजाब के सरहदी क्षेत्र में राजस्थान पुलिस और पंजाब पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
बता दें कि आने वाले त्यौहारों में शराब की ज्यादा से ज्यादा खपत करने के लिए तस्कर अभी से अवैध शराब जमा कर रहे हैं. जिले के सरहदी क्षेत्र में ऐसी गतिविधितों में तेजी आने लगी है. ऐसे में प्राप्त सुचना के आधार पर सोमवार सुबह दोनों राज्यों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंग कैनाल के किनारे दबी हुई कच्ची शराब बरामद की है. इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख लीटर से ज्यादा अवैध देसी शराब बरामद की है.