श्रीगंगानगर. जिला जन अभियोग निराकरण और सतर्कता समिति की बैठक की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित हुई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी को जांच कार्य दिया जाता है, वह निर्धारित अवधि में जांच पूर्ण करें, जिससे संबंधित को समय पर राहत मिल सके.
बैठक में जिला मुख्यालय पर राजकीय आवासों में अनाधिकृत रूप से रह रहे नागरिकों से संबंधी शिकायत पर पंवार ने कहा कि जब किसी अधिकारी, कर्मचारी का स्थानांतरण या सेवानिवृत होते है, उन्हें नियमानुसार अपना आवास खाली करना चाहिए. सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव राजपुरा पीपेरन के किसान की ओर से कृषि भूमि के म्यूटेशन को लेकर किए गए आवेदन के संबंध में एसडीएम सूरतगढ़ ने बताया कि संबंधित किसान की भूमि घग्घर बेल्ट में आती है और इसी से जुड़े दूसरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी.
ग्राम पंचायत 34 एलएनपी में निर्माण कार्यों की जांच के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि इस प्रकरण में जांच के बाद दोषी कार्मिकों से वसूली की जा चुकी है और तत्कालीन सरपंच के खिलाफ पीडीआर एक्ट में कार्रवाई विचाराधीन है.