राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को गोली मारने के आरोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जल्द गिरफ्तारी की मांग - sriganganagar news

श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक को गोली मारने के आरोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. घायल के परिजनों और स्थानीय निवासियों ने मीरा चौक पुलिस चौकी के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया.

श्रीगंगानगर न्यूज, sriganganagar news
गिरफ्तारी की मांग के लिए किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2020, 9:24 PM IST

श्रीगंगानगर. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात गोली मारकर युवक को घायल करने के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने गुरुवार को मीरा चौक पुलिस चौकी के बाहर धरना लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि घटना के 15 घण्टे बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इस बीच हालत बिगड़ने पर घायल युवक को उपचार के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

गिरफ्तारी की मांग के लिए किया प्रदर्शन

दअरसल बुधवार रात करीब 10:30 बजे जुगनू नायक निवासी इंदिरा कॉलोनी ने जान से मारने की नियत से उमेद खान पुत्र भंवर खान निवासी अशोक नगर बी पर देसी कट्टे से गोली चला दी. गोली के छर्रे उमेद के चेहरे पर लगे, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिनको देखकर आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया. परिजन घायल उमेद को लेकर नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन घायल की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने देर रात उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

ये पढ़ेंःनिर्दलीय विधायकों का समर्थन सीएम गहलोत के साथ, मध्य प्रदेश जैसी यहां नहीं हो सकती स्थिति

घायल के परिजनों के अनुसार जुगनू और उमेद पहले अच्छे दोस्त थे. मगर किसी बात को लेकर जुगनू ने बुधवार रात को अशोक नगर बी में ईएसआई डिस्पेंसरी के पास स्थित घर से बाहर बुलाकर उमेद पर गोली चला दी. चेहरे पर गोली लगने से उमेद घायल हो गया.

वहीं घटना के बाद जुगनू को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश देते हुए छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. इस बीच आरोपी जुगनू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार दोपहर मीरा चौक पुलिस चौकी के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें:विधायक के बयान से राजस्थान कांग्रेस में टेंशन!, भाजपा बोलीं- जहाज में हो गया 'सुराख

प्रदर्शन में नगर परिषद के उपसभापति लोकेश मनचंदा, वार्ड नंबर 55 की पार्षद कमला विश्नोई, पूर्व पार्षद सहित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बाद में जवाहर नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई वार्ता में पुलिस ने आश्वासन दिया कि टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details