राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में RLP कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनिवाल पर हुए हमले का किया विरोध - protest of rlp workers

आरएलपी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल पर हुए हमले का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. श्रीगंगानगर में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर लेटेस्ट हिंदी खबर, shri ganganagar latest news, shri gangaangar news
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2020, 5:33 PM IST

श्रीगंगानगर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को श्रीगंगानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में जब एक सांसद ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसी होगी. सांसद बेनिवाल पर बाड़मेर में हुए इस हमले के बाद पता चल गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल पर लगातार हो रहे हमले से प्रतीत होता है कि इस प्रकार की घटनाएं सुनियोजित तरीके से हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर को कड़ी सुरक्षा में रखा जाना चाहिए. इस मौके पर प्रदेश मंत्री उर्मिला सनी जाट,अशोक कलवानिया, संजय गोदारा सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details