राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में श्रमिक संगठनों का अल्टीमेटम, ट्रैफिक पुलिस ने चालान के नाम पर वसूली बंद नहीं की तो होगा आंदोलन - श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस

श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस पर चालान के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को श्रमिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया. वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस ने चालान के नाम पर वसूली बंद नहीं की तो बड़ा आंदोलन होगा.

श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 12, 2019, 11:33 PM IST

श्रीगंगानगर. ट्रैफिक पुलिस पर चालान के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए ट्रैफिक पुलिस थाना का घेराव किया. शहर के मुख्य चौराहों से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ट्रैफिक थाना पुलिस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस चालान के नाम पर गरीब मजदूर और दोपहिया वाहन चालकों से चालान करने का भय दिखाकर हर रोज वसूली करती है.

श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक इंचार्ज मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं ट्रैफिक थाना अधिकारी आनंद प्रकाश गिल द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के नाम पर शहर की गलियों में सुनियोजित तरीके से ट्रैफिक पुलिस द्वारा वसूली के अड्डे स्थापित करने के लिए नाके बनाकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. ट्रैफिक पुलिस के चालान अभियान के नाम पर वसूली के विरोध में प्रदर्शनकरियों की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक कामरेड हेतराम बेनीवाल ने ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिले में पुलिस केवल वसूली करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू करने के नाम पर शहर के चारों तरफ स्थाई जगह पर 10-15 अड्डे बना रखे हैं. जिनको ट्रैफिक पुलिस ने वसूली का माध्यम बना रखा है. जिससे शहर के बाहरी क्षेत्र से आने वाले मजदूर वर्ग को रोककर ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम पर उनसे वसूली करती है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में पुलिस का ध्यान चोरी, लूट, डकैती, नशे का कारोबार जैसी हो रही वारदातों पर ध्यान नहीं है. बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के नाम पर अवैध रूप से वसूली करने पर है. साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस ने चालान के नाम पर वसूली बंद नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल कर गुस्साए लोगों को शांत किया. वहीं ट्रैफिक पर लग रही वसूली के आरोपों पर अधिकारी बोलने से तो बचते नजर आए. उधर, आरोपों के बारे में सीओ सिटी इस्माइल खान से पूछा गया तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर लगे आरोपों के बारे में सक्षम नहीं होने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details