श्रीगंगानगर.शहर में रुक-रुक कर 3 दिन तक हुई बारिश के बाद एक और जहां पुराणी आबादी एरिया सहित शहर की निचली आबादी में पानी भरा हुआ है,वही करोड़ों रुपए की लागत से बने शहर को जोड़ने वाले मुख्य अंडर ब्रिज में पानी नहीं निकलने से छात्र संगठनों ने नगर परिषद अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
अंबेडकर कॉलेज और गंगासिंह चौक के पास रेलवे की ओर से बनाए गए अंडर ब्रिज में बारिश रुकने के दूसरे दिन बाद भी पानी की निकासी नहीं हुई. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से डीएवी कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने पहले तो अंडर ब्रिज पर पहुंचकर बाल्टियों से अंडर ब्रिज में इकट्ठा हुआ पानी निकाला और बाद में रोष व्यक्त करते हुए नगर परिषद पहुंचकर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा.