श्रीगंगानगर.बेटियों का मान बढ़ाने, पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रति जानकारी और लिंगानुपात की समानता के लिए जिले में नवाचार करते हुए एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जएगा. सोमवार से शुरू हो रहे इस जागरूकता सप्ताह के दौरान शनिवार तक विभिन्न आयोजन होंगे.
जिला प्रशासन के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन जिला कलेक्ट्रेट महावीर प्रसाद वर्मा आमजन के नाम संदेश जारी कर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में बेटियां अनमोल हैं का संदेश देते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा. अभियान के पहले दिन जागरूकता बाइक रैली को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए चूनावढ़, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, समेजा कोठी, अनूपगढ़, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ से वापिस श्रीगंगानगर सुखाडिय़ा सर्किल पहुंचेगी. यहां केंडल लाइट के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया जाएगा. मंगलवार को बेटी जन्म पर बधाई संदेश कार्ड नन्ही परी का विमोचन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और अन्य अधिकारीगण करेंगे.
वहीं, बुधवार 17 मार्च को पंचायती राज जनप्रतिनिधि और अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में जानकारी दी जाएगी. गुरुवार को महिला कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य की विषय आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें-श्रीगंगानगर: चेन स्नैचर और नशे का तस्कर गिरफ्तार
शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर मीडिया और गैर सरकारी संगठनों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. सप्ताह के आखिरी दिन बेटियां अनमोल हैं (डॉटर्स आर प्रिशियस) थीम पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होंगी.