सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सुपर थर्मल पावर परियोजना की सुपर क्रिटिकल 660-660 मेगावाट की 7 और 8 नंबर इकाई का मंगलवार को उत्पादन निगम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जिनेश जैन से निरीक्षण किया. उन्होने 7 नंबर इकाई में हो रहे व्यवसायिक बिजली उत्पादन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इससे पूर्व सीएमडी जैन ने थर्मल की सुपर क्रिटिकल इकाईयों का निरीक्षण किया. इसके बाद 7 नंबर इकाई से शुरु हुए व्यवसायिक बिजली उत्पादन और 8 नंबर इकाई को जल्द शुरु करने को लेकर थर्मल और भेल कंपनी अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने 660 मेगावाट की 8 नंबर इकाई के प्रोजेक्ट का रिव्यू लेकर इकाई से व्यवसायिक बिजली का उत्पादन जल्द शुरु करने के निर्देश दिए.
उन्होने कहा कि 8 नंबर इकाई से मार्च के अंत तक व्यवसायिक बिजली का उत्पादन शुरू होना है. भेल कंपनी सुनिश्चित करले कि इकाई को शुरू करने से पूर्व कोई तकनीकी खराबी नहीं आए और इकाई से उत्पादन शुरु करने के लिए मदद की जरूत हो तो उत्पादन निगत सहयोग करेगा. सीएमडी ने भेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 नंबर इकाई से व्यवसायिक बिजली उत्पादन शुरु करने के लिए, जो समय सीमा निर्धारित की गई, उसी निर्धारित समय से भेल कंपनी उत्पादन निगम को 8 नंबर इकाई का कार्य सौंपेंगी, ताकि निर्धारित समय पर इकाई से व्यवसायिक उत्पादन शुरु किया जा सके.