श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने से कई उम्मीदवारों ने बागी होकर निर्दलीय पर्चा भरा है. साथ ही 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे है, तो 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस जिला महासचिव ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की.
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां कांग्रेस जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर निकाय चुनाव में कुछ एक वार्डो को छोड़कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मजबूत हैं. वहीं बागियों को पार्टी के नेता घर जाकर मना रहे हैं और सभी बागी जल्द ही पार्टी के पक्ष में आ जाएंगे.
ये पढ़ेंः कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, मगर नामांकन कर दिया भाजपा से, नामांकन हुआ रद्द
साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ नगर परिषद बोर्ड बनाएगी. पार्टी निकाय चुनाव में अच्छी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बताया कि जिन वार्डों में पार्टी ने सीटें खाली छोड़ी है या जिन तीन वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं. वहां चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी कांग्रेस पार्टी से समर्थित हैं.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी को इन वार्डों में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है. वहीं टिकट वितरण में खींचतान और दो धड़े होने की बात पर जिला महासचिव ने कहा कि पार्टी में धड़े होने जैसी बात नहीं है. तमाम कांग्रेसी एक साथ होकर निकाय चुनाव जीतने में जुटे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में आपसी कलह को देखते हुए कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में 45 सीटें जीतकर आएगी.