राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: कोरोना से बचकर करें चुनाव की तैयारियां, निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम चुनाव और पंचायती राज चुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ आयोग के निर्देशों की पालना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं. नगर पालिका और पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 700 मतदाता होंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग  नगर पालिका आम चुनाव  पंचायती राज चुनाव  कोरोना के प्रति जागरूकता  कोरोना से बचने के उपाय  Sriganganagar news  Rajasthan news  State election commission  Ways to avoid corona  Awareness of corona  Panchayati Raj Election  Municipality general election
कोरोना से बचकर ही करें चुनाव की तैयारियां

By

Published : Oct 21, 2020, 10:50 PM IST

श्रीगंगानगर.पंचायती राज चुनाव में एक बूथ पर अधिकतम 900 मतदाता होंगे. जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक है जिससे सहायक मतदान केंद्र बनाए जा सकें. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिका और पंचायती राज चुनाव के लिए सभी प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है, जिस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसकी पालना जिम्मेदारी के साथ की जाए.

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से लेकर मतदान प्रक्रिया तक सभी कार्य महत्वपूर्ण हैं. चुनाव के लिए मतदान दल, प्रशिक्षण, ईवीएम की व्यवस्था, मतदान सामग्री, वाहन व्यवस्था और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए आईटी प्रकोष्ठ सहित अन्य सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है. वहीं करोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन में अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के तहत 10 दिन शेष रहे हैं, जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई गतिविधि की जाकर विश्व महामारी से बचाने के लिए आमजन को जागरूक किया जाए.

यह भी पढ़ें:सुविधाएं नहीं मिलने पर आक्रोशित हुआ पैरामेडिकल स्टाफ, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जन आंदोलन की शुरूआत से ही आमजन के बीच जाकर इस महामारी से बचने की अपील की जा रही है तथा जागरूक नागरिकों से आह्वान किया गया है. उसी की बदौलत जिले में सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि नो मास्क, नो एंट्री का ही मूल अभियान नो मास्क, नो एग्जिट है. क्योंकि जब हम घर से बिना मास्क बाहर नहीं निकलेंगे तो कोई एंट्री के लिए नो नहीं कहेगा. यदि हम घर से मास्क लगाकर निकलेंगे तो कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे. वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी चालान नहीं काटेंगे और आपको कहीं भी बिना मास्क के चलते शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि श्रीगंगानगर जिला निवासी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details