श्रीगंगानगर.पंचायती राज चुनाव में एक बूथ पर अधिकतम 900 मतदाता होंगे. जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक है जिससे सहायक मतदान केंद्र बनाए जा सकें. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिका और पंचायती राज चुनाव के लिए सभी प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है, जिस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसकी पालना जिम्मेदारी के साथ की जाए.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से लेकर मतदान प्रक्रिया तक सभी कार्य महत्वपूर्ण हैं. चुनाव के लिए मतदान दल, प्रशिक्षण, ईवीएम की व्यवस्था, मतदान सामग्री, वाहन व्यवस्था और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए आईटी प्रकोष्ठ सहित अन्य सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है. वहीं करोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन में अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जन आंदोलन के तहत 10 दिन शेष रहे हैं, जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई गतिविधि की जाकर विश्व महामारी से बचाने के लिए आमजन को जागरूक किया जाए.