राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां हुई पूरी, दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन - nomination for local body election

उदयपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है. उदयपुर में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. वही श्रीगंगानगर में भी निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरे जा रहे है.

nomination for local body election, उदयपुर में निकाय चुनाव के लिए नामांकन,

By

Published : Nov 3, 2019, 3:37 PM IST

उदयपुर.शहर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर निकाय चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले दिन और शनिवार को दूसरे दिन भी निगम और कानोड़ से किसी भी वार्ड से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. लेकिन कई कई दावेदार फॉर्म जरूर ले गए.

उदयपुर में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

अब सभी पार्टियों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी. जिसके बाद दावेदार नामांकन भरने की प्रक्रिया में जुट जाएंगे. कलेक्ट्रेट और जिला परिषद परिसर में नामांकन लेने के लिए तय किए गए स्थानों पर व्यवस्था के लिए पूरे प्रबंध किए गए. वहीं नामांकन कार्यक्रम और नामांकन समीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए. बता दें कि निकाय चुनाव के तहत मतदान दलों के कार्मिकों के लिए जिला मुख्यालय पर प्रथम प्रशिक्षण फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 से 11 नवंबर को सुबह 9 से 5 बजे तक होगा.

बता दें कि अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार और मंगलवार को सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उदयपुर में नामांकन दाखिल करनी की अंतिम तिथि 5 नवंबर है. जिसके बाद में 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकता है. निकाय चुनाव के लिए 16 नवंबर को मतदान होना है और 19 नवंबर को मतगणना होगी.

ये पढ़ेंःगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ, श्रीगंगानगर में पहले दिन आए 3 आवेदन

श्रीगंगानगर निकाय चुनाव : दूसरे दिन जमा हुए 6 आवेदन

श्रीगंगानगर.निकाय चुनाव 2019 के दौरान नामांकन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को नगर परिषद गंगानगर के लिए 6 और नगरपालिका सूरतगढ़ के लिए 1 आवेदन जमा हुआ. गंगानगर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गंगानगर नगर परिषद के लिए दूसरे दिन 6 आवेदन पत्र वार्ड नंबर 1, 8, 9, 36, 56 और 61 के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार नगर पालिका सूरतगढ़ में नामांकन भरने के लिए दूसरे दिन वार्ड नंबर 5 के लिए 1 आवेदन जमा हुआ है.

श्रीगंगानगर में निकाय चुनाव के लिए भरे गए नामांकन

वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन भी उम्मीदवारों में कोई उत्साह नजर नहीं आया. शाम तक गंगानगर नगरपरिषद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए. साथ ही सूरतगढ़ के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ. वहीं जिला परिषद में नामांकन फार्म लेने वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. अब तक 700 से अधिक फार्म लिए जा चुके हैं.

ये पढ़ेंः उदयपुरः SC न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी 2 दिवसीय उदयपुर प्रवास पर...लेंगे कई कार्यक्रमों में हिस्सा

रिटर्निंग अधिकारी सौरव स्वामी ने बताया कि फार्म निशुल्क है. इसके अलावा संबंधित लोगों को व्हाट्सएप पर भी फार्म उपलब्ध करवा दिए हैं. वह इसकी फोटो कॉपी भी करवा सकते हैं. इसके बावजूद पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बने हुए कमरे में फार्म लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शहर के 65 वार्डों में अनेक उम्मीदवार दो से तीन फार्म लेकर जा रहे हैं. जिला परिषद में 4 प्रिंसिपल भी लगाए गए हैं. जहां प्राथमिक तौर पर इन फार्मों की जांच की जा रही है.

बता दें कि शनिवार को 150 उम्मीदवारों ने दो हजार और चार हजार के हिसाब से जमानत राशि भी जमा करवा दी है. वहीं जो फार्म लेकर जा रहे हैं उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि यदि जमानत राशि जमा नहीं करवाई गई तो फार्म निरस्त हो सकता है. इसलिए पहले से ही राशि जमा करवाने की व्यवस्था करवा दी गई है.

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. शहर के 65 वार्डों के लिए टीम लगाई गई है. जो निरंतर वार्डों में जाकर इस बात की पुष्टि करेगी कि कहीं कोई उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रहा. उनके लिए होर्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री के लिए दरें भी निर्धारित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details