उदयपुर.शहर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर निकाय चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले दिन और शनिवार को दूसरे दिन भी निगम और कानोड़ से किसी भी वार्ड से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. लेकिन कई कई दावेदार फॉर्म जरूर ले गए.
अब सभी पार्टियों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी. जिसके बाद दावेदार नामांकन भरने की प्रक्रिया में जुट जाएंगे. कलेक्ट्रेट और जिला परिषद परिसर में नामांकन लेने के लिए तय किए गए स्थानों पर व्यवस्था के लिए पूरे प्रबंध किए गए. वहीं नामांकन कार्यक्रम और नामांकन समीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए. बता दें कि निकाय चुनाव के तहत मतदान दलों के कार्मिकों के लिए जिला मुख्यालय पर प्रथम प्रशिक्षण फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 से 11 नवंबर को सुबह 9 से 5 बजे तक होगा.
बता दें कि अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार और मंगलवार को सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उदयपुर में नामांकन दाखिल करनी की अंतिम तिथि 5 नवंबर है. जिसके बाद में 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकता है. निकाय चुनाव के लिए 16 नवंबर को मतदान होना है और 19 नवंबर को मतगणना होगी.
ये पढ़ेंःनगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ, श्रीगंगानगर में पहले दिन आए 3 आवेदन
श्रीगंगानगर निकाय चुनाव : दूसरे दिन जमा हुए 6 आवेदन
श्रीगंगानगर.निकाय चुनाव 2019 के दौरान नामांकन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को नगर परिषद गंगानगर के लिए 6 और नगरपालिका सूरतगढ़ के लिए 1 आवेदन जमा हुआ. गंगानगर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गंगानगर नगर परिषद के लिए दूसरे दिन 6 आवेदन पत्र वार्ड नंबर 1, 8, 9, 36, 56 और 61 के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार नगर पालिका सूरतगढ़ में नामांकन भरने के लिए दूसरे दिन वार्ड नंबर 5 के लिए 1 आवेदन जमा हुआ है.