राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में मतगणना की तैयारियां पूरी, मंगलवार की सुबह 10 बजे तक होंगे परिणाम घोषित - खालसा कॉलेज

श्रीगंगानगर में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार खालसा कॉलेज में मंगलवार को होने वाले 65 वार्डों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार कॉलेज में मंतगणना के लिए 23 टेबल की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुबह 10 बजे तक मतगणना के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर की खबर

By

Published : Nov 18, 2019, 11:55 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी सौरव स्वामी ने नगर परिषद के 65 वार्डो के हुए चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नगरपरिषद गंगानगर के लिए खालसा कॉलेज में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं सूरतगढ़ नगरपालिका की मतगणना सूरतगढ़ में ही होगी. गत दिवस इन दोनों नगर पालिकाओं की मतगणना के लिए 888 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सुबह 10 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

श्रीगंगानगर में मतगणना की तैयारियां हुई पूरी

जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए खालसा कालेज में 23 टेबल की व्यवस्था की गई है. जहां पर मंगलवार को मतगणना शुरु होनी है. यहां प्रकाश की अच्छी व्यवस्था की गई है, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मतगणना के समय कर्मियों के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी. निर्वाचन विवेक विभाग के निर्देशानुसार इस बार काउंटिंग एजेंट नहीं बनाए गए हैं. काउंटिंग एजेंट उसी सूरत में बनाया जाएगा, जब उम्मीदवार या इलेक्शन एजेंट दोनों में से एक व्यक्ति उपलब्ध नहीं होगा. यदि दोनों उपलब्ध है तो काउंटिंग एजेंट की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में कड़ी सुरक्षा के बीच EVM खालसा कॉलेज के Strong room में रखी गई

बता दें कि इलेक्शन एजेंट और उम्मीदवार के अलावा तीसरा कोई व्यक्ति मतगणना स्थल के अंदर नहीं जा सकता. इन दोनों के लिए निर्वाचन विभाग ने अलग से पास जारी किए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है. साथ ही कालेज के बाहर मुख्य सड़क पर आवागमन मंगलवार को बंद कर दिया गया जाएगा. मतगणना पूरी होने के बाद ही यहां आवागमन सुचारू किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने मतगणना के लिए अलग-अलग वार्डों को निर्धारित किया है. पहले 1 से 23 वोटों की मतगणना शुरू होगी, इसके बाद 24 से 46 और फिर 39 से 65 की मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details