श्रीगंगानगर. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी सौरव स्वामी ने नगर परिषद के 65 वार्डो के हुए चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नगरपरिषद गंगानगर के लिए खालसा कॉलेज में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं सूरतगढ़ नगरपालिका की मतगणना सूरतगढ़ में ही होगी. गत दिवस इन दोनों नगर पालिकाओं की मतगणना के लिए 888 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सुबह 10 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए खालसा कालेज में 23 टेबल की व्यवस्था की गई है. जहां पर मंगलवार को मतगणना शुरु होनी है. यहां प्रकाश की अच्छी व्यवस्था की गई है, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मतगणना के समय कर्मियों के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी. निर्वाचन विवेक विभाग के निर्देशानुसार इस बार काउंटिंग एजेंट नहीं बनाए गए हैं. काउंटिंग एजेंट उसी सूरत में बनाया जाएगा, जब उम्मीदवार या इलेक्शन एजेंट दोनों में से एक व्यक्ति उपलब्ध नहीं होगा. यदि दोनों उपलब्ध है तो काउंटिंग एजेंट की आवश्यकता नहीं है.