सादुलशहर (श्रीगंगानगर). खालसा पंथ के संस्थापक सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर सादुलशहर के चक केरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे.
वहीं आगे-आगे संगत नंगे पैर सफाई करते हुए चल रही थी और संगत द्वारा इत्र युक्त साफ पानी का छिड़काव किया जा रहा था. बता दें कि नगर कीर्तन ने गुरुद्वारा सिंह सभा से चलकर पूरे गांव में फेरी लगाई और नगर कीर्तन का जगह जगह सिख समुदाय के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, साथ ही फल फ्रूट हलवे और अन्य प्रसाद का लंगर लगाया.