सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने और लॉकडाउन के दौरान के बिजली के बिल को माफ करने की मांग को लेकर विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक युवा संघर्षशील अंकुश गाबा ने सुभाष चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ माकपा सचिव कामरेड मदन ओझा, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष घनश्याम दास आहूजा, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, कामरेड लक्ष्मण शर्मा और कामरेड सखी मोहम्मद ने हस्ताक्षर करके किया .
इस अवसर पर विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक अंकुश गाबा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बिजली के बिल बढ़ाकर आर्थिक मंदी से परेशान लोगों को और परेशानी में डाला दिया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय बिजली की दरें बढ़ाईं. इस कारण हर विद्युत उपभोक्ता परेशान है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए जिले में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है. हर जिले से 1 लाख उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर करवा कर राजस्थान सरकार को भिजवाए जाएंगे. सूरतगढ़ विधानसभा में गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने की मांग को लेकर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.