श्रीगंगानगर.जिले की 27 जीजी ग्राम पंचायत में लंबे समय से पानी की दिक्कत उठा रहे ग्रामीणों को अब इस परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा. ग्राम पंचायत के आठ जी गांव में ग्रामीण पेयजल की किल्लत से लम्बे समय से परेशान नजर आ रहे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए अपनी पहल में ग्रामीणों को शामिल किया और 'बिन पानी सब सून' कार्यक्रम के तहत यहां तालाब खुदवाई के लिए योजना बनाई.
ETV भारत की मुहिम तालाब लाई रंग, लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा पढ़ें- श्रीगंगानगर: तालाब-नहरों के जाल में लिपटी है 27 जीजी ग्राम पंचायत, फिर भी यहां के लोग 'प्यासे'
8 जी गांव में तालाब खुदवाई के लिए गांव के सरपंच ने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ने का संकल्प लेकर ग्रामीणों को श्रमदान करने के लिए तैयार किया. ईटीवी भारत की मुहिम में ग्रामीण जुड़ने के लिए तैयार हुए और फिर शुरू हुई तालाब की खुदाई. आठ जी गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने तालाब खुदवाई की मुहिम में शामिल होकर उत्साह से श्रमदान किया.
ईटीवी भारत की इस मुहिम में शामिल होने और तालाब खुदवाई करने के लिए आईएसएस अधिकारी व जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी ने इस कार्यक्रम की तारीफ की. साथ ही श्रमदान करने का भी वादा किया.
पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार...ईटीवी भारत ने छेड़ी...तालाबों के संरक्षण की मुहिम...आगाज राजस्थान के झुंझुनू से
वहीं तालाब खुदवाई कार्यक्रम में गंगनहर के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन व किसान नेता सुभाष सहगल पहुंचे. उन्होंने कहा की ईटीवी भारत की जो मुहिम है वह पानी की अहमियत बताने के लिए काबिले तारीफ है. इन्होंने आगे बढ़कर श्रमदान करते हुए ग्रामीणों को कहा की श्रमदान से तालाब खुदकर जब तैयार होगा और उसमें शुद्ध पानी एकत्रित होगा तब आपको खुद को पता चलेगा कि आपने कितना बड़ा कार्य किया है.
पढ़ें- तालाब : ईटीवी भारत की मुहिम लाई रंग...30 साल से प्यासी जोहड़ी का फिर से हुआ गला तर
वहीं पंचायत सरपंच अर्जुन राजपाल ने कहा की जल है तो कल है. ईटीवी भारत की इस मुहिम से हमें बहुत बड़ी सीख लेने की जरूरत है. क्योंकि पानी के बिना सब सून है. इसी तरह सरकारी स्कूल की अध्यापिका दीक्षा ने बताया कि तालाब खुदवाई में श्रमदान करके उन्हें बहुत अच्छा लगा और ईटीवी भारत की मुहिम से लोगों में जागृति आएगी. वहीं स्कूल प्रिंसिपल राजकौर ने कहां की हर ग्रामीण को श्रमदान करके इस मुहिम में शामिल होना चाहिए ताकि तालाब में शुद्ध जल एकत्रित किया जाए.
पढ़ें- तालाब : ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े सैकड़ों लोग, मांडण में जोहड़ की खुदाई के साथ किया पौधारोपण
कार्यक्रम में एडवोकेट, किसान नेता सुभाष सहगल, गंगनहर प्रोजेक्ट के पूर्व चेयरमैन गुरबल पाल सिंह, स्कूल अध्यापिकाएं, सरपंच अर्जुन राजपाल, वार्ड सरपंच हनुमान प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे. जहां उन्होंने बढ़चढ़ श्रमदान किया.