श्रीगंगानगर.पंचायती राज चुनाव 2020 के दौरान प्रथम चरण के चुनाव 28 सितंबर को करवाने के लिए रविवार को खालसा शिक्षण संस्थान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद ने मतदान दलों को रवानगी दी. अनूपगढ़ पंचायत समिति की पूर्व में बची हुई 20 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण और निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाने के लिए 95 मतदान दलों को रवाना किया गया.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के सख्त निर्देश की पालना करने और मतदान करवाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर सहित तमाम प्रकार की सावधानियां रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
मतदान दलों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक तौर पर प्रशिक्षण के साथ-साथ मतदान की आवश्यक सामग्री देकर वाहनों के माध्यम से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार रवानगी दी. अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान दलों को रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे तत्काल बताएं. मतदान दलों को रवानगी लेकर मतदान की प्रक्रिया की समाप्ति तक चुनाव आयोग की ओर से जारी कोविड-19 से संबंधित एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करनी होगी.