राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में गश्त के दौरान पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार, नशीली गोली बरामद - आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुलिस ने गुरुवार को 2 लोगों को 23,700 नशीली गोली के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बैग में भरी प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई है. फिलहाल आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

Shri Ganga Nagar news, rajasthan news, श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सूरतगढ़ में गश्त के दौरान पुलिस ने छतरगढ़ सड़क मार्ग पर की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2020, 10:32 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के राजियासर पुलिस ने छतरगढ़ सड़क मार्ग पर छतरगढ़ फांटे के निकट गुरुवार को 2 लोगों को प्रतिबंधित 23 हजार 700 नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी नशीली गोली बेचने के फिराक में घूम रहे थे. एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि छतरगढ़ फांटे के निकट 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं.

जिसके बाद पुलिस की टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इसपर जाप्ते की मदद से आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मलकीत सिंह गांव बुर्जसिद्धमा और बलकार सिंह गांव पक्की थाना का रहने वाला बताया है. वहां तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बैग में भरी प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई है.

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दर्ज केस की जांच जैतसर सीआई मदनलाल बिश्नोई को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

पढ़ें-उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

जोधपुर क्षेत्र से लेकर आए थे गोलियां, पंजाब बेचने जा रहे थे..

एसएचओ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी जोधपुर क्षेत्र के बाप से प्रतिबंधित नशीली गोलियां लेकर आए थे. जिसको अपने क्षेत्र पंजाब में महंगे दामों पर बेचने के लिए जा रहे थे. जिसपर पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में नशीली गोलियां सप्लाई कर चुके हैं. ऐसे में पूछताछ में अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है. एसएचओ ने बताया कि आगामी एसपी के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details