सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के राजियासर पुलिस ने छतरगढ़ सड़क मार्ग पर छतरगढ़ फांटे के निकट गुरुवार को 2 लोगों को प्रतिबंधित 23 हजार 700 नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी नशीली गोली बेचने के फिराक में घूम रहे थे. एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि छतरगढ़ फांटे के निकट 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं.
जिसके बाद पुलिस की टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इसपर जाप्ते की मदद से आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मलकीत सिंह गांव बुर्जसिद्धमा और बलकार सिंह गांव पक्की थाना का रहने वाला बताया है. वहां तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बैग में भरी प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई है.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दर्ज केस की जांच जैतसर सीआई मदनलाल बिश्नोई को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.