राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरतगढ़: 68 किलो डोडा पोस्त बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - Suratgarh news

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में शुक्रवार रात पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 68 किलो डोडा पोस्त सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें शानिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड की अपील की गई.

श्रीगंगानगर पुलिस कार्रवाई,  Sriganganagar news
पुलिस ने की नशे के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 4, 2020, 1:31 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 68 किलो डोडा पोस्त सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हनुमानगढ़ जिले के नवा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने की नशे के खिलाफ कार्रवाई

जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया, कि वे सिपाही तरसेम सिंह सुखदेव सिंह, रविंदर सिंह, अशोक कुमार और रमेश कुमार के साथ रात्रि को गश्त पर निकले थे. उसी दौरान बड़ोपल रोड पर एक तिराहे पर दो युवक तीन बड़े बैग लिए खड़े मिले. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने भागने का प्रयास किया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान

पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर बैग की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्त मिला. दोनों युवकों के नाम बबलू खान और मोहम्मद मुनाफ बताए गए हैं. यह लोग नशे की खेप आगे किसे सप्लाई करने वाले थे. इसकी जांच के लिए पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही हैं. जांच अधिकारी ने बताया, कि गश्त के दौरान कार्रवाई की गई है. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड की अपील की गई. आगे की जांच राजियासर एस एचओ सुरेश कुमार कस्वा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details