सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). लॉकडाउन के दौरान भी अवैध मादक पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सिटी थाना पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और डोडा पोस्त बरामद किया. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद बीती रात 5 अलग-अलग टीमें बनाकर छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई. इसी के तहत वार्ड नंबर 1 से महेश सिंधी और मोहित सहारण को 7 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की छापामार कार्रवाई इसके अलावा गांव 14 एसपीडी में पुलिस की चार अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई कर करीब 47 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की. साथ ही चालू शराब की भट्टी भी जब्त की. पुलिस ने इस गांव में 200 लीटर लाहन भी नष्ट किया. इन मामलों में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने सभी मामलों में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पढ़ें-नागौर: गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने बिरूराम पुत्र चंदूराम, भावाराम पुत्र शेराराम, दर्शन व बगडाराम को शराब के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं दलीप पूनिया, मंगलसिंह, भूराराम फरार हो गए. ये सभी गांव 14 एसपीडी के निवासी हैं. वहीं डोडा पोस्त पर कार्रवाई वार्ड नं 1 में की गई, वहां से मोहित और महेश को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस टीम के एसआई भूप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लालचंद शर्मा, लक्ष्मण सिंह और सुभाष ने हिस्सा लिया.