श्रीगंगानगर. लॉकडाउन में पतली गलियों से खिसकने वालों को भी श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया है. गली मोहल्लों से बाहर निकलते ही एक किनारे पर अब पुलिसकर्मी बैठने लगे हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति बिना वजह वहां से गुजरता दिखता है तो उसे रोककर दंड बैठक और मुर्गा बनाकर अब बेवजह घर से नहीं निकलने के लिए शपथ दिलाई जा रही है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है. इसकी वजह से शहर की मुख्य सड़कों पर लोग दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन लोगों ने पतली गलियों से रास्ता निकाल रखा था. अब पुलिस अधिकारियों को जहां भी कोई घूमता दिखता है, वहीं गाड़ी रोककर उसे पूछताछ की जाती है.
श्रीगंगानगर में पुलिस ने बेवजह घर से निकले लोगों को बनाया मुर्गा पुलिस घर से बाहर वाहनों पर निकलने वालों के चालान काट रही हैं. साथ ही समझाया भी जा रहा है कि कोई जरूरी सामान लेने जाना है तो पैदल ही घर से निकले. पुलिस के जवान बिना वर्दी के बाइक पर भी गलियों में चक्कर लगा रहे हैं. एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जा रहे हैं. पुलिस को शहर के वार्डो के कुछ ऐसे वीडियो मिले थे. जिनमें कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे है. जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां से उन्हें भगा दिया. ऐसे कई शहर में देखे जा रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना से जंग में श्रीगंगानगर Alert, दुकानदार और आमजन बरत रहे सावधानियां
यहां पुलिस की ओर से लोगों को समझाया भी जा रहा है कि कोई भी अपने घरों से बेवजह बाहर ना निकले और ना ही अपने बच्चों को बाहर निकलने दें, लेकिन बावजूद इसके कुछ शरारती तत्वों सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब गली मोहल्लों में जाकर सख्ती शुरू कर दी है.