श्रीगंगानगर. शहर भर के 14 केंद्रों पर तीन दिनों तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाई गई. 3 दिन तक चली परीक्षा में करीब 35 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में विभाग की ओर से सभी विद्यार्थियों को नए मास्क उप्लब्ध करवाए गए, लेकिन अभ्यर्थियों से उतरवाए गए मास्क को सड़क और नालियों में फेंक दिया गया.
बता दें, परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए परीक्षा कक्ष के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच करवाई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस प्रशासन की ओर से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभ्यर्थियों से उतरवाए गए मास्क को खुले में फेंक दिया गया.
पढ़ें-कांस्टेबल भर्ती 2020 : नकल करवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दूसरे की जगह देने आया था परीक्षा