राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : हिस्ट्रीशीटर तेजेंद्र पाल उर्फ टिम्मा की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस - History sheeter Tejendra Pal Singh

बम ब्लास्ट और टाडा का आरोपी रहे तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा एक बार फिर पुलिस की रडार पर है. लंबे समय से पुुलिस हिस्ट्रीशीटर रहे टिम्मा की तलाश कर रही है. लेकिन टिम्मा लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है.

history sheeter Tejendra Pal, हिस्ट्रीशीटर तेजेंद्र पाल सिंह
हिस्ट्रीशीटर तेजेंद्र पाल उर्फ टिम्मा की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 6, 2021, 11:33 PM IST

श्रीगंगानगर. बम ब्लास्ट और टाडा का आरोपी रहे तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा एक बार फिर पुलिस की रडार पर आया है. लंबे समय से कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर रहा टिम्मा गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद का मुख्य सेवादार बनकर अपने ऊपर लगे दाग धोना चाहता था. इसी दौरान टिम्मा ने एक ऐसी गलती कर दी जो अब उसे भारी पड़ रही है. कूटरचित दस्तावेज से दिल्ली में बनाए गए फर्जी पासपोर्ट मामले में तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा को गिरफ्तार करने रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर छापा मारा तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गया.

दिल्ली पुलिस की 5 सदस्ययी टीम कोतवाली और पुरानी आबादी पुलिस को साथ लेकर तेजेंद्रपाल टिम्मा के दुर्गा मंदिर एरिया स्थित घर के अलावा संबंधित कई ठिकानों पर छापा मारा. लेकिन टिम्मा को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई.

आपको बतादें कि तेजेंद्र पाल टिम्मा पर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर पासपोर्ट बनवा कर कई देशों की यात्राएं करने का आरोप है. इस मामले में कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस में इस बाबत सीनियर सुपरीटेंडेंट रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर द्वारा शिकायत की गई थी. तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा पर एफआईआर दर्ज की गई थी. फर्जी स्कूल टीसी तथा अन्य दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाना प्रमाणित हुआ था.

ये भी पढ़ें :राजस्थान में जिन लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उसके लिए भाजपा जिम्मेदार: प्रताप सिंह खाचरियावास

आरोपी तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा की फर्जी पासपोर्ट के इस मामले की जांच आरकेपुरम दिल्ली थाने के थानाधिकारी दिनेश बेनीवाल कर रहे हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस यह पता लगा रही है की टिम्मा किन-किन लोगों के संपर्क में है. ताकि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.

दिल्ली पुलिस की टीम ने जैसे ही टिम्मा के घर पर छापा मारा तो घर में हड़कंप मच गया. घर में आरोपी की पत्नी मिली जिसने बताया कि वह हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुई है. ऐसे में जल्दी टिम्मा को दिल्ली पुलिस के सामने पेश करवा दिया जायेगा. पुलिस टीम टिम्मा के घर की तलाशी लेने के बाद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा पहुंची. यहां भी टिम्मा का पुलिस को कोई सुराक नही मिला इस मामले में टिम्मा ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी लेकिन बाद में जमानत याचिका वापिस ले ली थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आरोपी टिम्मा के पीछे लगी है वहीं आरोपी गिरफ्तारी से बचाने के लिए भूमिगत हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details