श्रीगंगानगर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान सोमवार को राजियासर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से ले जाया जा रहा जर्दा बरामद किया है.
बता दें, कि राजियासर थाना अधिकारी सुरेश कस्वां ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें रखा जर्दा मिला. थानाधिकारी ने बताया, कि नाकाबंदी और वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक नंबर आरजे 31 जीए 8384 को चेक किया गया तो उसमें जर्दे के खेप को भारी मात्रा में बरामद किया गया है.