श्रीगंगानगर.बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. शहर में पिछले कुछ दिनों में करीब एक दर्जन बाइक चोरी होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे. उसके बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह तक पहुचने के लिए सूचनाएं एकत्रित की तो एक चोर गिरोह पकड़ में आ गया.
वहीं पुलिस ने गिरोह का पता लगाते हुए बाल अपचारी सहित तीन को पकड़ा है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यो से पूछताछ करने के बाद इनके पास से चोरी के 12 बाइक भी पुलिस ने बरामद किए है. वहीं इनसे कुछ और बाइक बरामद होने की संभावना भी है. बता दें कि कोतवाली पुलिस ने पवन बावरी और संजय बावरी निवासी चक्क 4 सी थाना हिंदूमल कोट और एक बाल अपचारी को काबू किया है. गिरोह का सरगना सनी नायक है, जो जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रामदेव कॉलोनी का निवासी है. गिरोह में राजेश और अंग्रेज सिंह राय सिख निवासी 1 सी और थाना हिंदूमल कोट भी शामिल है.
पढ़ें:बड़ी खबरः साथी को छुड़ाने के लिए इलेक्ट्रिशियन बनकर जेल में घुसे बदमाश, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
वहीं सनी, राजेश और अंग्रेज सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना राजेश और अंग्रेज सिंह के भी जल्दी पकड़े जाने की संभावना है. वहीं बरामद की गई बाइकों के आरसी और चेसिस नंबर के आधार पर इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आरोपी गंगा नगर शहर के बाइक से बाइक चोरी करते हैं और यहां से चुराई बाइकों को पंजाब की तरफ ले जाकर कम कीमत पर बेच देते थे.
यह भी पढ़ें:हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामला, सलमान खान को 17वीं बार मिली हाजिरी माफी
जानकारी के अनूसार शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदात हो रही थी. जिसका सुराग लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने डीएसपी शहर अरविंद बेरड और शहर के सभी थाना प्रभारियों को पिछले दिनों कड़े निर्देश दिए थे. वहीं डीएसपी के सुपरविजन में कोतवाल गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, अभय कमांड सेंटर के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज चेक कर तकनीकी माध्यमों और गुप्त स्रोतों के आधार पर बाइक चोर गिरोह तक पहुंचकर गिरोह के सदस्य को काबू किया है. इस मामले में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.