सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिराफ्तार कर उसके पास से 32 बोर देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान राजवीर सिंह निवासी गणेशगढ़ के रूप में हुई है. जो डूंगरसिंहपूरा रोड पर दुर्गा गैस एंजेसी के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी पर अन्य थानों में भी अनेक आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.