राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के साथ 4 युवक गिरफ्तार, जांच के दौरान मिली ड्रग्स

श्रीगंगानगर में पुलिस ने हेरोइन के साथ 4 युवकों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समेजा के गांव 19 पीटीडी के पास की है.

police arrested 4 youths with heroin
police arrested 4 youths with heroin

By

Published : May 23, 2023, 7:24 AM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समेजा के गांव 19 पीटीडी के पास 1.5 किलो ग्राम हेरोइन समेत चार स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार शाम गांव 19 पीटीडी बस स्टैण्ड के पास मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवकों से पूछताछ की, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उप अधीक्षक अनु बिश्नोई के निर्देशन में बरुवाला निवासी चार जनों को गिरफ्तार कर 1 किलो 500 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है. उन्होंने बताया की संभवत पकड़े गए युवक पाकिस्तान से आई तस्करी हुई हेरोइन की सप्लाई के फिराक में थे. आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. मामले की जांच रायसिंहनगर थाना प्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई करेंगे.

पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : 19 पीटीडी मोड़ से हेरोईन तस्कर दलीप कुमार पुत्र हंसराज उम्र 46 साल निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी, राजीव कुमार पुत्र कृष्णलाल उम्र 35 साल निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी, छिन्द्रपाल सिह पुत्र मखनसिह उम्र 44 साल निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी, राजपाल उर्फ राजू पुत्र प्रीतमसिंह उम्र 36 साल निवासी बरूवाला पुलिस थाना समेजा कोठी के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी को गिरफतार किया गया. साथ ही मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना RJ13SW1294 को जब्त किया गया. प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से आना प्रतीत हो रही है, जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details