राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोर गिरोह के 4 शातिर पकड़े, नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे चोरी

सूरतगढ़ में पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं चोरों ने शहर में विभिन्न जगह चोरी की वारदात को अंजाम देना कूबूल किया है. शुक्रवार को पुलिस चोरों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

श्रीगंगानगर न्यूज, thief gang in Suratgarh
सूरतगढ़ में चार चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 8:17 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 9:14 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर में कुछ दिनों पहले चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिटी पुलिस ने चोर गिरोह के 4 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.

सूरतगढ़ में चार चोर गिरफ्तार

एसआई बेगराज मीणा ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में भय का माहौल था. ऐसे में डीएसपी विद्याप्रकाश ने टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू की. वहीं 4 युवकों को थाने में लाकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी गौतम पुत्र राकेश वाल्मिकी निवासी वार्ड नंबर 23, विशाल उर्फ लड्‌डी पुत्र राज सिंह मजहबी निवासी संजय नगर बस्ती फरीदकोट (पंजाब), आशु उर्फ गुरविंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 34 और अमरचंद पुत्र ज्ञानाराम सांसी निवासी वार्ड नंबर 37 को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें.अलवरः अयोध्या धाम आश्रम में हुई हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने सेवक को किया गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे की लत के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने चौधरी चरण सिंह चौक पर हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है. वहीं चोर गिरोह का एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसआई ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. उम्मीद है कि चोरों ने चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त किया जाएगा. गौरतलब है कि शहर में विभिन्न जगह पर अज्ञात चोर दुकानों को ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर ले गए थे.

डीएसपी बोले- सूर्यादयगगरी में जल्द शुरु करेगे पुलिस चौकी, पुलिस गश्त भी बढ़ेगी

डीएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि शहर में सूर्यादय नगरी और पीपल चौक के आसपास के क्षेत्र में चोरी और छीनाझपटी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए फायर ब्रिगेड कार्यालय के निकट पुलिस चौकी जल्द शुरू की जाएगी. साथ ही पुलिस गश्त में बढ़ाई जाएगी. जिससे शहर में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Sep 11, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details