श्रीगंगानगर.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थ बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर बुधवार को अलग अलग थानों की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कारवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
घड़साना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 12 एमएलडी से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 12 एमएलडी के तालिब हुसैन, बलकरण सिंह, छिंदा सिंह, हरकमल सिंह उर्फ अंकुश, बलदेव सिंह जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर सभी आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 38,400 रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इसी तरह शहर पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध रुप से सट्टा, जुआ, नशा, शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. मुकलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड़ाबला से जनकराज नामक व्यक्ति को 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू की है.
पढ़ें-श्रीगंगानगर: सीएम गहलोत की VC से पहले अधिकारियों में मचा हड़कंप, किए समीक्षा बैठक
वहीं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 पव्वे अवैध शराब के साथ बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा कोतवाली, जवाहरनगर, पुरानी आबादी थाना पुलिस ने 6 सटोरियों को 12 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए स्टोरियों से सट्टा पर्ची का हिसाब किताब भी बरामद किया है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए स्टोरियों को सट्टा की खाई वाली करते हुए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.