राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दिवाली, पुलिस रही अलर्ट - Diwali festival 2020

श्रीगंगानगर में दिवाली का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर भीड़ नजर आई. उत्सव पर इस बार पटाखे जलाने की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई. यह निर्णय कोरोना को देखते हुए गहलोत सरकार ने लिया है.

दिवाली पर्व 2020  श्रीगंगानगर प्रशासन अलर्ट  त्योहारी सीजन में पुलिस अलर्ट  Police alert in festive season  Sriganganagar administration alert  Sriganganagar latest news
दिवाली पर पुलिस प्रशासन अलर्ट

By

Published : Nov 14, 2020, 10:35 PM IST

श्रीगंगानगर.प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए. जबकि पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों पर पैकेट्स की व्यवस्था की. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव धनतेरस के साथ शुरू हो जाता है. धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए सर्वोत्तम योग बताया गया.

इससे पहले दीपोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हुई. शहर के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. कोरोना काल में धनतेरस पर करीब 50 करोड़ का कारोबार हुआ. 25 करोड़ के चार पहिया और दोपहिया वाहन, 5 करोड़ के सोना चांदी और 20 करोड़ के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर आदि के सामान की खरीदारी हुई. धनतेरस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बाजार में खूब रौनक दिखी. बर्तन और मिठाइयों सहित ज्वेलर्स की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी

कारोबारियों की माने तो बाजार में इस बार सोने और चांदी से लेकर बर्तन, फर्नीचर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स की लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी की. इसमें कारोबारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था. लेकिन नवरात्र के बाद बाजार में कारोबार ने अपनी रफ्तार दोबारा पकड़नी शुरू कर दी. उधर, दिवाली के मौके पर जिला पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगह पर आगजनी जैसी घटना से बचने के लिए दमकल की गाड़ियां खड़ी की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details